पटना : राजधानी पटना के पॉश इलाके नेहरू नगर में रिटायर इंजीनियर की बेटी की हत्या कर दी। युवती की लाश कमरे के अंदर मिली और कमरा बाहर से बंद था। बाढ़ निवासी रिटायर इंजीनियर ने अपनी बेटी 25 वर्षीय नेहा कुमार की हत्या मामले में बाढ़ के एक स्कूल के निदेशक अविनाश को आरोपी बनाया है। उन्होंने बताया कि नेहा पटना के मीठापुर में एक निजी कंपनी की एचआर थी। हाल में उसने नौकरी छोड़ दी थी और तब से वह परेशान रह रही थी। नेहा ने आखिरी बार जिस लड़की से बात की थी, उससे पुलिस ने पूछताछ की है। उसने बताया कि नेहा की अविनाश से अच्छी दोस्ती थी। इधर, थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चलेगा।
नेहा ने अपने दोस्त को किया था अंतिम समय मैसेज
नेहा ने गुरुवार को अपने एक दोस्त को मैसेज किया था। अपने मैसेज में उसने बताया कि उसने ज्यादा दवाई खा ली है। कुछ समय बाद उसकी दोस्त ने फोन किया तो नेहा ने फोन नहीं उठाया। तब उसने नेहा के घर वालों को फोन किया। अनहोन की आशंका पर जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि नेहा पंखे से लटक रही है।
मसौढ़ी में भाई ने भाई को मार डाला और शव को जलाया
मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोरी गांव में एक भाई ने अपने सहोदर भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भाई ने उसके शव को भी जला दिया। मृत कमलेश बिंद की पत्नी कांति देवी ने अपने भैंसुर अशोक बिंद, उनकी पत्नी पुनिया देवी और उनके बेटे लक्ष्मण बिंद को आरोपी बनाया है। इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है।
बाढ़ में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या
बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर बेलदारी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 35 वर्षीय रूबी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि रूबी की बहन के यहां मुंडन कार्यक्रम था। जहां वह जाना चाह रही थी, लेकिन आरोपी पति अखिलेश नहीं चाहता था कि रूबी वहां जाए। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आवेश में आकर अखिलेश ने लोहे के रॉड से मार-मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।