पटना : कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया की कंपनियां अपने-अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कह रही है। इसी कड़ी में फेसबुक के भी करीब 45 हजार कर्मचारी अपने घर से काम कर रहे हैं और इन कर्मचारियों को फेसबुक 74 हजार रुपए बोनस भी देगी। इसका ईमेल खुद कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को किया है। इससे पहले कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पहले कभी किसी तरह का भी बोनस नहीं दिया है।
इंडिया में भी वर्क फॉर्म का बढ़ा रहा चलन
कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन भारत में भी फैल रहा है। ऐसे में एहतियातन कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कही है। खासकर तमाम बड़े शहरों में यह शत प्रतिशत काम भी कर रहा है। छोटी-छोटी कंपनियां भी अब इस दिशा में पहल कर रही हैं।