पटना: राजधानी पटना का बस स्टैंड मीठापुर से बैरिया शिफ्ट हो चुका है। बीते दो हफ्तों से नए स्टैंड तक पहुंचाने के लिए ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे थे। पाटलिपुत्रा बस स्टैंड से ऑटो का किराया शेयर और रिजर्व में निर्धारित किया गया है। इसमें शेयरिंग में सबसे कम भाड़ा अगमकुआं के लिए 15 रुपए है। वहीं सबसे ज्यादा भाड़ा 60 रुपए है। जबकि रिजर्व में सबसे कम भाड़ा 100 रुपए है। रिजर्व में सबसे अधिक भाड़ा 350 रुपए है। 350 रुपए भाड़ा दानापुर स्टेशन, संत माइकल स्कूल, फुलवारी एम्स तक का है।
बैरिया बस स्टैंड से ऑटो का भाड़ा
जगह——–रिजर्व——-शेयरिंग
अनिसाबाद—-200——-30
फुलवारीशरीफ–250——40
दानापुर स्टेशन –350——50
बोरिंग रोड व पानी टंकी–275–45
राजीव नगर व पाटलिपुत्रा–300—45
कुर्जी————-300—-50
संत माइकल——350——60
राजापुर पुल——275——-50
इनकम टैक्स—–250
राजेंद्र नगर टर्मिनल—–175—25
कंकड़बाग ऑटो स्टैंड—-175
मीठापुर—-200—–20
पटना जंक्शन—200—-30
गांधी मैदान—250—-40
एयरपोर्ट—–300—-60
एम्स फुलवारी—350—60
गायघाट——175—-20
महेंद्रू—200—-20
गुलजारबाग—150—20
अगमकुआं—100—15
गुरुद्वारा–175—-25
सिटी चौक—150—-20