पटना : बिहार के किसानों को अब बाजार में जाकर फल और सब्जियां बेचने की परेशानी नहीं उठानी होगी। किसान अपने घर और खेत-खलिहान में बैठकर अपनी फसल बेच सकेंगे। इसके लिए उन्हें तरकारी एप पर अपनी फसल की मात्रा और दर अपलोड करनी होगी। इसके बाद सब्जी उत्पादकों की समिति किसानों के खेत जाकर सबजी खरीद लेगी। इसके लिए सहकारिता विभाग तरकारी एप डेवलप कर किसानों को देगा। यह एप इंटेरक्टिव होगा। मतलब दोनों ओर से दर को लेकर मोल-भाव किया जा सकेगा। किसान तरकारी एप पर यह जानकारी भी अपलोड कर सकेंगे कि किस दिन कितनी सब्जी तोड़ी जाएगी।
इन शर्तों का करना होगा पालन
सहकारिता विभाग तरकारी एप के जरिए सब्जियों की बिक्री के लिए किसानों के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। विभाग के अनुसार किसानों को जिले की सब्जी उत्पादक समिति से जुड़ना होगा। फिलहाल 25 हजार किसान ही समितियों से जुड़े हुए हैं। इसके लिए वेजफेड ने किसानों का सर्वे किया है। बता दें पिछले कोरोना काल में ही वेजफेड ने सब्जी ग्राहकों के लिए एप बना लिया था। उस एप के माध्यम से व्यापार हो रहा है, लेकिन किसानों की शिकायत आ रही थी कि समितियों के अध्यक्षों द्वारा अपने चहेते किसानों से सब्जियां ली जाती हैं।