पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में चुनावी बिसाद बिछ चुकी है। पहले चरण के चुनाव को लेकर राजद अपने पुराने एमवाई समीकरण पर ही चल रहा है तो भाजपा ने 60 प्रतिशत सवर्णों पर बड़ा दांव खेला है। जी हां, राजद ने पहले चरण की 42 सीटों में से 19 सीटों पर यादव उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि दो मुस्लिम प्रत्याशियों को भी मौका दिया है। वहीं, राजद ने अपने मौजूदा 17 विधायक और 17 नए लोगों को भी उम्मीदवार बनाया है। पांच-छह सीटों पर नेताओं के बेटे-बेटियों और भाई को प्रत्याशी बनाया गया है।
भाजपा की 27 सीटों में 16 पर सवर्ण
भाजपा ने भी जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखते हुए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पहले चरण की 27 सीटों के उम्मीदवार की गई घोषणा के अनुसार 16 सीटों पर सवर्ण प्रत्याशी हैं। इनमें राजपूत सबसे अधिक सात सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे नंबर भूमिहार हैं। ये छह सीटों पर खड़े हैं। इन दोनों के अलावा तीन सीट पर ब्रह्मण प्रत्याशी हैं। वहीं तीन यादव, तीन अनुसूचित जाति के नेता को टिकट मिला है। पांच महिलाएं भी मैदान में हैं। इनमें जमुई विधानसभा क्षेत्र से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह, भभुआ से रिंकी रानी पांडेय हैं। इनके अलावा तीन और महिलाएं हैं।