पटना : समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड की रूपौली पंचायत में रहस्मयी बीमारी से अचानक चार लोगों की मौत हो गई है। मरने से पहले ये सभी आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। मरने वालों में बीएसएफ का एक जवान और एक सेना का भी जवान है। दोनों दीपावली की छुट्टी में घर आए थे। शुक्रवार की शाम रूपौली में लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ। शाम तक एक-एक कर 10 लोगों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। बीएसएफ के जवान 54 वर्षीय विनय सिंह की शुक्रवार की शाम 8 बजे मौत हो गई। फिर एक-एक कर चार लोगों की जान चली गई। सेना के जवान 27 वर्षीय मोहन कुमार को इलाज के लिए दानापुर कैंट ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मरने वालों में ये लोग शामिल हैं
रहस्यमयी बीमारी से मरने वालों में श्याम नंदन चौधरी, वीरचंद्र राय, मोहन कुमार, विनय सिंह आदि शामिल हैं। वहीं घायलों में अभिलाख राय, बेंगा राय, सुमन कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार शामिल हैं। पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किन कारणों से मौत हुई है।