पटना : बिहार एसटीईटी परीक्षा नौ सितंबर से शुरू हो रही है। परीक्षा 21 सितंबर तक चलेगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगी। आवेदक अपना एडमिट कार्ड bsebstet2019.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर से डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे परीक्षा को लेकर इस बार अभ्यर्थियों को कुछ खास दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। परीक्षा में कोविड को ध्यान में रखते हुए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों की जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर भी रहेगी।
परीक्षा को लेकर कोविड से जुड़े निर्देश
-केंद्र पर मास्क लगाकर जानें पर ही इंट्री मिलेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
-केंद्र में प्रवेश से पहले हाथों को सैनिटाइज करना होगा।
-कोरोना के कोई भी लक्षण होने पर केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
-थर्मल स्क्रीनिंग में 99.14 से ज्यादा तापमान पर केंद्र में घुसने नहीं दिया जाएगा।
-केंद्र में प्रवेश के बाद दस्तावेजों की जांच होने पर ही परीक्षा हॉल और सीट की जानकारी दी जाएगी।