पटना। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए पटना नगर निगम द्वारा 3R ( रीयूज, रीड्युड एवं रिसाइकिल) को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत पटना नगर निगम द्वारा दिपावली के पहले घर की सफाई के दौरान निकलने वाला सूखा कचरा एवं पुराना सामान नगर निगम की तरफ से कलेक्ट किया जाएगा। पटना नगर निगम एवं सोशल वारियर्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इस योजना को शुरू किया जा रहा है। 21 से 31 अक्टूबर तक यह स्वच्छता वाली दीवाली आयोजित की जा रही है, जिसमें पटनावासी सीधे मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सिटी मैनेजर को संपर्क कर अपने घर से कूड़ा उठाव करवा सकते हैं। इसके साथ ही पटनावासियों के पुराने सामान (कपड़े, जूते एवं अन्य उपयोगी चीजें) भी एकत्रित की जाएंगी।
दीवाली में निकलने वाले सूखे कूड़े के लिए
पटना नगर निगम के प्रत्येक अंचल में सिटी मैनेजर एवं CSI को सीधे फोन कर यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है। इनको फोन करने के बाद पटना नगर निगम की गाड़ी जाकर आपके घर से सूखा कुड़ा कलेक्ट करेगी। गौरतलब है कि यह सुविधा शुरू हो चुकी है और 20 से 35 घरों से दीवाली का कुड़ा उठाव किया जा चुका है।
पुराने कपड़े और सामान के लिए
पुराने कपड़े एवं अनुपयोगी सामानों के लिए पटना नगर निगम द्वारा 5 प्वांइट भी निर्धारित किए गए हैं। लोग अपने पुराने कपड़े और जरूरत की चीजों को पटना नगर निगम के मुख्यालय स्थित काउंटर पर जमा करवा सकते हैं। इसके साथ ही शहर के कई प्रतिष्ठित मॉल भी इसमें अपना सहयोग दे रहे है। जहां पटना नगर निगम का बॉक्स रखा रहेगा और पटनावासी अपनी चीजें दान कर सकेंगे।
- मौर्या लोक कॉम्पलैक्स सी ब्लॉक के नीचे
- सेन्ट्रल मॉल, फ्रेजर रोड
- मैक्स, राजापुर पुल
- ब्रांड फैक्ट्री, बेली रोड
- वी मार्ट, बोरिंग रोड
- पी एंड एम मॉल, पाटलिपुत्र
स्लमवासियों की होगी मदद
पटना नगर निगम द्वारा एकत्रित यह सामान सोशल वारियर्स फाउंडेशन के साथ मिलकर स्लम में वितरित किया जाएगा। इसलिए लोगों से यह अपील की जा रही है कि वह ऐसे कपड़े एवं चीजें दान में दें जो लोगों के काम आ सके। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पटनावासियों से अपील की है कि लोग अपने घर के साथ शहर को स्वच्छ रखने में भी अपना सहयोग दें एवं कुड़े को इधर उधर न फेंके। नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नबंर एवं सिटी मैनेजर और मुख्य सफाई निरीक्षक से सीधे बात करें और कचरे का बेहतर निष्पादन करवाएं।