पटना : बाइक की खरीदारी की सोच रहे हैं तो बिल्कुल सही मौका है। लॉकडाउन की इस मंदी में आपके जेब पर कम भार पड़ेगा, क्योंकि फेस्टिव सीजन में बाइक की खरीदारी पर 11 हजार रुपए तक की बचत हो रही है। खास बात है कि यह बचत होंडा (Honda) जैसी कंपनी की बाइक खरीद पर मिल रही है। होंडा सुपर-6 ऑफर में छह तरह की स्किम है। साथ ही कम ब्याज पर फाइनेंस की भी सुविधा दी जा रही है।
होंडा की सभी बाइक पर 100% फाइनेंस
फेस्टिव सीजन का सबसे खास फायदा फाइनेंस को लेकर है। होंडा (Honda) की कोई भी बाइक लेने पर 100 प्रतिशत तक फाइनेंस किया जा रहा है। इसके लिए 7.99 प्रतिशत ब्याज लगेगा। तीन महीनों के लिए ईएमआई पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
बजाज प्लैटिना 7226 के डाउन पेमेंट पर
बजाज की प्लैटिना 110 (Bajaj Platina) कोई भी ग्राहक सिर्फ 7226 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकता है। पल्सर स्पलिट सीट (Bajaj Pulsar Split Seat) की खरीदारी कर 3 हजार रुपए बचा सकते हैं। साथ ही 8580 रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। इस बाइक की कीमत 72826 रुपए है। यमाहा ( Yamaha) भी अपन गाड़ियों पर 5 हजार रुपए तक का गिफ्ट वाउचर दे रहा है। साथ ही 999 रुपए के डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर पर कुछ खास मॉडल की खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि यमाहा ( Yamaha) का ऑफर गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश में दिया जा रहा है। शेष राज्यों में खरीदारों को 5.99 प्रतिशत पर लोन दिया जा रहा है।
हीरो मोटोकॉर्प में भी 7 हजार तक की बचत
हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी गाड़ियों की खरीदारी पर ऑफर दे रहा है। बाइक की खरीदारों को 7 हजार रुपए का फायदा दिया जा रहा है। इसमें डिस्काउंट, एक्सचेंज टॉपअप, लॉयल्टी टॉपअप और कॉरपोरेट टॉपअप शामिल है। साथ ही 6.99 प्रतिशत पर लोन भी ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4999 रुपए के डाउन पेमेंट पर कोई भी बाइक या स्कूटी खरीद सकते हैं।