पटना : देश में कोरोना का कहर जारी है। लोगों को इसकी दवा का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में एक अच्छी खबर है कि कोरोना की सबसे सस्ती दवा अगस्त में आ जाएगी। देश की टॉप फार्मास्यूटिकल कंपनी सिपला ने घोषणा की है कि वह अगस्त के पहले सप्ताह में कोरेाना की एक नई दवा लांच कर देगी। कंपनी के मुताबिक कोरोना की इस दवा को बनाने के लिए उन्होंने अपना पार्टनर भी चुन लिया और वो भी भारतीय है। इस दवा को बनाने में सिपला की पार्टनर है- हैदराबाद की एवरा लेबोरट्रीज प्राइवेट लिमिटेड। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि सिपला की दवा बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों की दवा से 40 फीसदी तक सस्ती होगी। कंपनी ने दवा का नाम – सिप्लेंजा रखा है। बताया जा रहा है कि दवा 68 प्रति रुपए प्रति टैबलेट की दर से बिकेगी।
देश में क्या कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 15 लाख पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 47704 नए मरीज मिले हैं। इनमें 654 लोगों की मौत हो गई। देश में कुल 33425 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात है कि 9.53 लाख लोग स्वस्थ भी हुए हैं।