पटना : बिहारवासियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। कोरोना वायरस से बचाव में सबसे प्रभावशाली बताए जाने वाला स्पूतनिक-V का टीका शुक्रवार से लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत राजधानी पटना से हो रही है। यहां नवनिर्मित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक-V का टीका लगाया जाएगा। मेदांता के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने बताया कि स्पूतनिक-V का टीका लगाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। अस्पताल में बुधवार को ही टीका आना था, लेकिन अब वह गुरुवार की सुबह तक पहुंचेगा। टीके की सटिकता 91 प्रतिशत है। शुक्रवार से सरकार द्वारा तय रेट पर लोगों को टीका लगाया जाएगा। बता दें स्पूतनिक-V टीके की डोज सीधे कॉरपोरेट अस्पतालों को सप्लाई की जा रही है। मेदांता के अलावा बिग अपोले में भी लोगों को जल्द यह टीका मिल सकेगा। अपोलो ग्रुप के रांची स्थित अस्पताल में बुधवार को यह टीका पहुंच चुका है।
पटना के किसी स्टॉकिस्ट को नहीं मिलेगा टीका
बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के एक वरीय पदाधिकारी ने बताया कि यह टीका फिलहाल निजी अस्पतालों को सीधे दिया जा रहा है। पटना के किसी भी स्टॉकिस्ट को टीके की आपूर्ति नहीं की जाएगी। देश में इस टीके की आपूर्ति डॉ. रेड्डी लैब कर रही है। उसके एक बड़े स्टॉकिस्ट ने बताया कि कुछ बड़े अस्पतालों ने डॉ. रेड्डी लैब से संपर्क किया है। फिलहाल रूस निर्मित टीका ही आ रहा है।
पटना में फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण
राजधानी पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। बुधवार को यहां 71 नए मरीज मिले। एक संक्रमित की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते तीन दिनों से कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। मंगलवार को 55 पॉजिटिव मिले थे। रविवार को 27 मरीज सामने आए थे। बता दें अनलॉक होने के बाद बीते 10 दिनों में एक दिन छोड़कर लगातार 30 से 50 के बीच मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को मिले नए मरीजों में कंकड़बाग, शास्त्रीनगर, बोरिंग रोड, एसके पुरी, फुलवारी, दानापुर इलाके में मरीज मिले हैं। दूसरी लहर में इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज मिले थे। नए मरीज मिलने के बाद यहां अब 377 एक्टिव मरीज हैं। इसके साथ ही पटना में कुल मरीजों की संख्या 1.46 लाख हो गई है। इनमें से 1.43 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को पटना एम्स में 5, आईजीआईएमएस में तीन संक्रमित भर्ती हुए।
इन जिलों में 10 से कम संक्रमित मिले
सूबे में 21 जिलों में बुधवार को 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें अररिया में 1, अरवल में 5, औरंगाबाद में 1, बांका में 1, भागलपुर में 5, भोजपुर में 1, गया में 3, जमुई में 3, कैमूर में 3, कटिहार में 4, खगड़िया में 1, किशनगंज में 5, मधुबनी में 2, मुंगेर में 7, नालंदा में 3, नवादा में 7, शेखपुरा में 4, सीवान में 8, सुपौल में 4, वैशाली में 6, पश्चिमी चंपारण में 1 नए मरीज मिले हैं।
12 जिलों में 10 से अधिक संक्रमित मिले
12 जिलों में 10 से अधिक मरीज मिले हैं। इनमें पटना में सबसे अधिक 71, बेगूसराय में 10, दरभंगा में 14, पूर्वी चंपारण में 11, गोपालगंज में 11, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 12, मुजफ्फरपुर में 17, पूर्णिया में 10, सहरसा में 15, समस्तीपुर में 12, सारण में 17 नए मरीज मिले हैं। सूबे में अब तक 7 लाख 8 हजार 231 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 9569 संक्रमितों की जान जा चुकी है।