पटना : देश में लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था गिरती जा ही है। अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए लॉकडाउन के दूसरे चरण में थोड़ी छूट मिली है। इसके तहत सोमवार से देश भर आईटी कंपनियां खुल सकेंगी। माना जा रहा है कि 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ये कंपनियां खुलेंगी। बता दें कि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री अश्वत नारायण के साथ बैठक में यह मुद्दा उठा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने में हफ्तों लग सकते हैं। कंपनियों ने पुलिस-प्रशासन ने पास उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। नास्कॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने ट्वीट- सदस्यों को कर्मचारियों को काम पर बुलाने की सूचना दी गई है। पहले चरण में 15 से 20 प्रतिशत कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने का सुझाव दिया है।
फिलहाल कंपनियां वर्क फ्रॉम करा रही
बता दें कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद से तमाम कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस आने से छुट्टी दे चुकी हैं। फिलहाल सभी कंपनियों के कर्मचारी अपने-अपने घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में अब कंपनियां धीरे-धीरे अपने कुछ कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने की कवायद शुरू कर रहीं हैं।