पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है। प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुर में महागठगंधन का उम्मीदवार और मर्डर केस में फरार नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नेता भोजपुर के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी मनोज मंजिल है। यह 2015 से फरार था। इनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा था, जिसके तहत पुलिस ने गिरफ्तारी की है। बता दें गुरुवार को मनोज चुनाव आयोग के कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर जा रहे थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया।
मनोज मंजिल पर दर्ज हैं 30 एफआईआर
मनोज मंजिल पर 30 एफआईआर दर्ज हैं। ये सीपीआई एमएल के नेता हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव के समय भी इनकी गिरफ्तारी हुई थी। वहीं, समर्थकों ने कहा कि पुलिस भले मनोज को जेल में डाल दे पर जनता उन्हें इस बार विधानसभा भेजकर रहेगी। समर्थकों का कहना था कि नेता सिर्फ चुनाव के समय जनता के बीच आते हैं, जबकि मनोज पांच साल जनता के बीच रहते हैं और उन्हें चुनाव के समय ही जेल भेज दिया जाता है।