पटना : कोरोना वैक्सीन को लेकर जगी उम्मीद के बीच चौंकाने वाली एक बात सामने आई है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया- मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अभी सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं, जो लोग भी मेरे संपर्क आए हैं, उनसे अपील है कि वो अपना कोरोना टेस्ट करा लें। बता दें मंत्री ने 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालेंटीयर के तौर पर कोवैक्सीन टीका लगवाया था। यह वैक्सीन भारत बायोटे और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के नेतृत्व में तैयार हो रही है।
गर्मी में 12-14 दिन में मरीज हो रहे थे रिकवर
गर्मी के दिनों में कोरोना संक्रमित जल्दी स्वस्थ हो रहे थे। उस अवधि में कोरोना मरीज 12-14 दिनों में रिकवर हो जाते थे, लेकिन अब मरीजों को ठीक होने में 20 दिन या उससे अधिक समय लग रहे हैं। कारण है इस मौसम में सर्दी और जुकाम की शिकायत ज्यादा रहती है। बता दें पटना में कोरोना के 2027 मरीज एक्टिव हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। एम्स में 1394 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 21 की रिपोर्ट आई।