पटना : अक्टूबर और नवंबर में बड़े-बड़े पर्व-त्योहार हैं। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर कहा कि कंटेनमेंट जोन में किसी तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की सलाह दी गई है। मंत्रालय का यह एसओपी इवेंट मैनेजर, सेलेब्स और कर्मचारियों पर भी लागू होगा। दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन की जगहें भी पूर्व निर्धारित रहेंगी। बेहद कम लोगों की मौजदूगी में विसर्जन किया जाना है। एसओपी में बताया है कि ग्रुप बैंड, ऑर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। रिकॉर्ड गाने की बजाने हैं। इतना ही नहीं भौतिक दूरी का ख्याल रख सभी तरह के कार्यक्रम स्थल तय किए जाएंगे।
पंडालों में मूर्तियों के छूने पर रोक
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी में दशहरा को लेकर स्पष्ट निर्देश है कि पूजा, कार्यक्रम, मेले, जुलूस और सांस्कृति कार्यक्रम में लोगों को इकट्ठा नहीं होना है। साथ ही पूजा पंडालों में मूर्तियों के छूने पर मनाही रहेगी। दूसरी ओर प्रशासन को पूजा पंडालों और अन्य धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था करनी होगी।