पटना : पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के कारण शुक्रवार की सुबह से ही राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार की सुबह से दोपहर 12:41 बजे तक कई जिलों में काफी तेज बारिश हुई। इधर, मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। सोमवार से मौसम साफ होने के आसार हैं। बता दें कि बारिश होने से जहां एक बार फिर ठंड लौट आई है, वहीं किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है।
सबसे अधिक गोपालगंज में हुई बारिश
मौसम विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में सबसे अधिक बारिश गोपालगंज जिले में हुई है। यहां करीब 23.4 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई है। जबकि राजधानी पटना में 7 एमएम बारिश हुई है। अन्य कई जिलों में 10 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।