पटना : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 18 सितंबर 2016 को हुए आतंकी हमले पर बनी फिल्म के हीरो ने कोरोना से लड़ने के
लिए एक करोड़ रुपए दिए हैं। फिल्म ‘उरी’ द सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो विक्की कौशल ने पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री
राहत कोष में यह रकम दान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है – जब मैं इतना
सौभाग्यशाली हूं कि अपने प्रियजनों के साथ घर में आराम से बैठा हूं तो वहीं कुछ लोग इतने सौभाग्यशाली नहीं हैं। संकट के
इस समय में मैं राहत कोष में एक रुपए देने की शपथ लेता हूं। एक्टर ने आगे लिखा- हम सब एक साथ हैं और हम इसे एक
साथ मिलकर जीतेंगे। एक स्वस्थ और मजबूत भविष्य के लिए हम सब मिलकर अपनी ओर से कुछ करते हैं।
बॉलीवुड की कई हस्तियों ने दिया है दान
बता दें की कोरोना से देश में जारी लड़ाई के मद्देनजर बॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी सीरियल से जुड़े दर्जनों कलाकारों ने रुपए
दान दिए हैं। कई ऐसे भी कलाकार हैं जो पीएम राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (दोनों) में रकम दान दिया है। इसके
अलावा कई बिजनेसमैन और स्पोर्ट्स जगत के लोगों ने भी राहत कोष में दान दिया है।