कृषि निदेशक के घर निगरानी का छापा, आय से अधिक मिली संपत्ति

पटना : राजधानी पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित कृषि विभाग के भूमि संरक्षण के निदेशक के घर निगरानी टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी में अधिकारी के घर से एक करोड़ 43 लाख 91 हजार रुपए आय से अधिक मिले हैं। अधिकारी के घर से पांच लाख रुपए बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि भूमि संरक्षण के निदेशक गणेश कुमार उर्फ गणेश राम के यहां बीते कई घंटों से जांच-पड़ताल चल रही है। छापेमारी में शामिल ट्रेनी डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने कहा कि कृषि अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। कोर्ट ने मामले में वारंट जारी किया था, जिसके बाद उनके घर छापेमारी की गई है।

बीते 11 घंटों से चल रही छापेमारी
छापेमारी दल में शामिल अरुणोदय ने बताया कि छापेमारी के दौरान कृषि अधिकारी अपने घर पर ही हैं। उनके घर पर 11 घंटों से सर्च अभियान जारी है। फिलहाल विभागों बैंकों के खाते, लाखों रुपए के जेवरात और पांच लाख रुपए मिले हैं। ट्रेनी डीएसपी ने बताया कि फिलहाल यह छापेमारी जारी रहेगी। इनके दूसरे घर का भी पता लगाया जा रहा है। वहां भी छापेमारी कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *