पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को एक युवती ने डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए। युवती का कहना है कि उसका रेप हुआ और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। युवती का आरोपी है कि वह डीजीपी से मिली तो उन्होंने कहा कि रेप के लिए लड़कों को लड़कियां ही उकसाती हैं। युवती ने बताया कि उसने पटना के रूपसपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही है। केस के आईओ और थानेदार फोन नहीं उठाते हैं। युवती के आरोपों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फोन लगाया और कहा कि मामला नौबतपुर का है, इसको तुरंत देखिए और कार्रवाई कीजिए।
डीजीपी ने हाल में दिया था विवादित बयान
मुख्यमंत्री की समाज सुधार यात्रा के दौरान तीन दिन पहले समस्तीपुर में डीजीपी ने खुले मंच से कहा था कि लड़कियां अपने बाप-मां की मर्जी से ही शादी करें। कुछ लड़कियां अपने पसंद से शादी करती हैं और घर से निकल जाती हैं। ऐसे में कई लड़कियां गंभीर परिणाम भुगती हैं। कई वेश्यावृति तक पहुंच जाती हैं। कुछ की हत्या हो जाती है। कइयों का कोई ठिकाना नहीं रह जाता। ऐसे में लड़कियां अपने मां-बाप से बात कर उनकी पसंद से ही शादी करें।