पटना : सूबे में कोरोना हर दिन संक्रमण का नया रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटों में 4157 नए मरीज मिले हैं। यह पिछले साल एक दिन में मिले सबसे अधिक मरीजों से ज्यादा है। 2020 में एक दिन में सबसे अधिक 4071 पॉजिटिव केस मिले थे। इतना ही नहीं पटना एम्स में एक आईएएस की कोरोना से मौत हो गई। आईएएस विजय रंजन पंचायती राज विभाग के निदेशक थे। वह कंकड़बाग पीसी कॉलोनी में रहते थे। 59 वर्षीय विजय इस साल अक्टूबर में रिटायर होने वाले थे। 7 अप्रैल को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। इनके अलावा पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी भी पॉजिटिव हो गए हैं। एनएमसीएच के नेत्र एवं निश्चेतना विभाग के हेड और माइक्रोबायोलॉजी के टेक्नीशियन भी पॉजिटिव हो गए हैं।
दोनों सदनों के 27 अफसर और कर्मी भी संक्रमित
विधानमंडल के दोनों सदनों के 27 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विधान परिषद में दो दिनों से कर्मचारी विजेंद्र शर्मा और अरुण राम की मौत हो चुकी है। बिगड़े हालात को देखते हुए विधान परिषद को 18 अप्रैल तक बंद किया गया है। इधर, विधानसभा में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
किस जिले में कितने नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटों में 93523 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इसमें 1047 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सात जिलों में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इनमें पटना में 1205, भागलपुर में 346, गया में 250, मुजफ्फरपुर में 218, जहानाबाद में 175, सारण में 171, सहरसा में 111 नए मरीज सामने आए हैं। इनके अलावा बक्सर और मुंगेर में 96, समस्तीपुर में 94, बेगूसराय में 93 नए मरीज मिले हैं।