पटना : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली मिलन समारोह समेत तमाम आयोजनों पर रोक है। सरकार ने एक हफ्ते पहले ही यह गाइडलाइन जारी की है, लेकिन छपरा में अधिकारियों ने ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाई। शहर के एक होटल में होली मिलन समारोह हुआ। इसमें तमाम अधिकारी जुटे और एक-दूसरे के साथ जश्न मनाया। होली के अश्लील गीतों पर जमकर ठुमके भी लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें सभी अधिकारी बैंक के ही हैं। एसबीआई द्वारा होली मिलन समारोह हुआ था। इसमें महिला अधिकारी भी शामिल थीं।
पटना सिटी में होली मोहल्ला का आयोजन
राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके में होली मोहल्ला कार्यक्रम हुआ। इसमें पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया। इलाके के विभिन्न मोहल्लों को होते हुए नगर कीर्तन तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचा। बता दें गुरु गोविंद सिंह ने होली के दिन ही होली मोहल्ला निकाला था। उस दिन से अब तक सिख समुदाय द्वारा यह परंपरा निभाई जा रही है। सिख समुदाय का कहना है कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक रंगों का त्योहार होली भाईचारे के साथ मनाया जाता है। होली मोल्ला कार्यक्रम में बैंड-बैजे के साथ बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हुईं। श्रद्धालुओं ने तख्त श्री हरिमंदिर में मत्था टेका।
होली में नहीं कर सकते कोई आयोजन, सरकार ने लगाई रोक
सूबे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने होली में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है। सार्वजनिक जगह हो या टोला-मोहल्ला सामूहिक कार्यक्रम पर पूरी तरह रोक है। गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के अनुसार होली दहन के दिन भी कम संख्या में लोगों को इकट्ठा होना है। इसके साथ ही शब-ए-बारात को लेकर भी भीड़ नहीं इकट्ठा करने का आदेश है। घर या बाहर सभी जगहों पर कोरोना से जुड़ी पूरी गाइडलाइन के पालन करने का आदेश है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।