पटना : मध्यप्रदेश में तीन साथियों औ एक मजदूर को 15 साल के इंतजार के बाद 40 लाख रुपए का हीरा हाथ लगा है। यह हीरा 8.22 कैरेट का है। पन्ना के कलेक्टर ने बताया कि रतनलाल प्रजापति और उनके सहयोगियों ने हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर दी गई जमीन से हीरा निकाला है। इन लोगों ने डीएम कार्यालय में हीरा जमा कर दिया है। डीएम संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि इस हीरे की नीलामी 21 सितंबर को की जाएगी। रतनलाल प्रजापति ने कहा कि हमने अलग-अलग क्षेत्र में छोटी खदानें 15 साल पहले लीज पर ली थीं पर हमें एक भी हीरा नहीं मिला। फिर इस साल हमने हीरापुर तपरिया में एक पट्टे की जमीन ली और खनन कर रहे थे। इस दौरान हमें 8.22 कैरेट का हीरा मिला। रतनलाल ने कहा कि इस हीरे की नीलामी से जो पैसे मिलेंगे, उससे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा।
सीएम शिवराज बोले-1 लाख लोगों को देंगे नौकरी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौकरी को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। शिवराज ने कहा कि सूबे के अलग-अलग विभागों में एक लाख पदों पर बहाली होगी। उन्होंने कहाकि रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उद्यमिता, स्वरोजगार को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं बताईं। शिवराज ने कहा कि कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की संख्या में 48 प्रतिशत, भूमि आवंटन में 32 प्रतिशत, पूंजी निवेश में 33 प्रतिशत और रोजगार सृजन में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोकुलदास एक्सपोर्टस द्वारा प्रस्तावित की नई इकाई 10 एकड़ भूमि पर बनेगी। कंपनी 4 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देगा। इसमें तीन चौथाई से अधिक महिलाएं काम करेंगी।