पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सूबे में मरीजों की संख्या 87 हो गई है। ऐसे में लॉकडाउन का पालन और जरूरी हो गया है, लेकिन जहानाबाद में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का करीबी मछली-चावल का भोज दे रहे हैं। लोगों की भीड़ इकट्ठा कर लॉकडाउन का माखौल उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं इस पार्टी में कई जिम्मेदार अधिकारी और पदाधिकारी भी शामिल थे। हालांकि बाद में शनिवार की रात को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस आरोपी को पकड़कर ले गई। भोजन का आयोजन मखदुमपुर के सुगांव में 15 अप्रैल को हुआ था। बता दें कि सरकार ने किसी भी समारोह के आयोजन पर रोक लगा रखी है। ऐसे में इस तरह का आयोजन होना लॉकडाउन की सख्ती पर सवाल उठा रहा है। बताया जाता है कि मामला सार्वजनिक होने और तूल पकड़ने के बाद एसपी के निर्देश पर आरोपी पिंटू यादव को पकड़ा गया। पुलिस के पहुंचने पर वह घर की दीवाल फांदकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।
पार्टी में शामिल होने वाला डीएसपी निलंबित
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का करीबी कर्मचारी पिंटू यादव के घर पर 15 अप्रैल को हुए भोज में कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे। उनमें एक डीएसपी भी थे, जिन्हें एसपी ने निलंबित कर दिया है। हालांकि भोज में शामिल हुए दर्जन भर अब भी पुलिस पदाधिकारियों का नाम उजागर नहीं हुआ है।