पटना : नवादा पुलिस ने एक बड़ा दिलचस्प खुलासा किया है। जिले में रंगदारी मांगे जाने के बढ़ते मामलों की पुलिस जांच कर रही थी। इसमें पता चला कि एक पूर्व विधायक का ड्राइवर नेता के नाम पर सिम कार्ड लेकर लोगों से रंगदारी मांग रहा था। पुलिस ने 19 दिसंबर की लूट मामले में उक्त ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठा। सदर डीएसपी ने बताया कि गढ़पर मोहल्ले का सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मुर्गियाचक गांव से पकड़ा गया है। गिरफ्तारी सतीश के पास से लूट के 60700 रुपए मिले हैं।
यादव लॉज के पास 1.30 लाख रुपए की हुई थी लूट
बतजा दें कि 19 दिसंबर को शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदपुर गांव के नीरज कुमार अपनी बहन के साथ गढ़पर के यादव लॉज के पास से गुजर रहे थे, तभी बदमाशों ने उनसे 1.30 लाख रुपए लूट लिए थे। इस लूटकांड के खुलासे के लिए एसपी ने एक जांच टीम बनाई थी। जांच टीम ने लूट वाले जगह के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल और फिर लूट की पूरी घटना का खुलासा हुआ।