पटना : भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर मुठभेड़ हुई। इसमें इंडियन आर्मी के एक कमांडिंग ऑफिसर समेत दो जवान शहीद हो गए। जबकि 11 भारतीय सैनिक घायल हो गए। वहीं, चीन के पांच जवान मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिकों की ओर से पत्थर फेंके गए। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि सोमवार की रात पीएलए के साथ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़क हुई, जिसमें एक अफसर के साथ कुछ जवानों का निधन हो गया। बयान में यह भी कहा गया कि 1975 के बाद पीएलए के साथ हुई टकराव में सेना को पहली बार अपने सैनिक गंवाने पड़े हैं।
रक्षा मंत्री ने हालात का लिया जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुठभेड़ की जानकारी के बाद मंगलवार को एलएसी की स्थितियों का जाना। मंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना के प्रमुख से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मीटिंग में मौजूद थे। बता दें कि पांच और छह मई को लद्दाख की पैंगोंग झील पर भारत-चीन सैनिक आमने-सामने हुए थे।