पटना : पटना का अंतरराज्यीय बस टर्मिनल मंगलवार से शुरू हो जाएगा। फिलहाल यहां से गया और जहानाबाद के लिए ही बसें चलेंगी। पहले चरण को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बता दें यात्री सुविधा के लिए बुडको ने सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। बुडको के अनुसार इस साल के अंत तक बस टर्मिनल पूरी तरह से चालू कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार पटना-गया मेन रोड की तरफ एक समय पर 40 बसों को लगाए जाने की सुविधा है। बसें पटना से गया और जहानाबाद दिन में कई बार अप-डाउन कर सकेंगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को बस टर्मिनल का निरीक्षण किया था। इस दौरान यात्री सुविधाओं पर उनका फोकस था।
16 से बस टर्मिनल से ऑटो, रिक्शा की सुविधा होगी बहाल
मंगलवार से शुरू हो रहे बस टर्मिनल को लेकर वहां ऑटो और रिक्शा की सेवा भी शुरू हो जाएगी। बस की सेवा भी शुरू होगी। ताकि रामाचक बैरिया स्थित बस टर्मिनल से यात्रियों को मीठापुर या पटना जंक्शन आसानी से पहुंचाया जा सके। जानकारी के अनुसार बस टर्मिनल से शेयर में ऑटो और रिक्शा मिलेगा। हांलाकि यह जीरोमाइल तक ही मिलेगा। वहां से आगे जाने के लिए ऑटो और रिक्शे को रिजर्व करना होगा।