पटना : देशवासियों के लिए बड़ी खबर है। खासतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए। अब भारत में आईफोन (iPhone) मोबाइल बनेंगे। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। देश में iPhone 11 बनना शुरू हो चुका है। इसकी पुष्टि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने की है। मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्यूपर्टिनो स्थित टेक्नोलॉजी दिग्गज ने देश में iPhone XR के लिए असेंबली लाइन शुरू करने के ठीक नौ महीने बाद यह फैसला लिया है। आईफोन (iPhone) 11 की स्थानीय असेंबली के माध्यम से कंपनी 20 प्रतिशत टैक्स बचा सकेगी। इसका भुगतान कंपनी पहले अपने ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैंडसेट से आयात करने के लिए करती थी। नई घोषणा के बाद आईफोन (iPhone) मॉडल के लिए भारतीय बाजार में Foxconn, Wistron और Pegatron कंपनियां सप्लायर के रूप में निवेश कर रही हैं।
देश में 50 करोड़ से ज्यादा है स्मार्टफोन यूजर्स
बता दें भारत में 50 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स हैं। दुनिया में स्मार्टफोन बिक्री के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार है। यही कारण है कि यहां सैमसंग और शयोमी समेत कई कंपनियां अपने फोन और एसेसिरीज के लिए भारत में करोड़ रुपए निवेश कर रही है। इधर, मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मेक इन इंडिया को बढ़ावा।