पटना। और आखिरकार शिवदीप लांडे ने आफिशियली घोषणा कर ही दी कि वे अपने बिहार आ रहे हैं। जी हां, जब से खबर आई है कि धाकड़ पुुलिस अफसर शिवदीप लांडे वापस बिहार आ रहे हैं, तभी से उनके चाहने वाले खुशी के लड्डू बांट रहे हैं। अब उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिख ही दिया कि अब मैं अपने बिहार वापस आ रहा हूं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ‘आज महाराष्ट्र में मेरे कार्यकाल के 5 वर्ष पूरे हुए और बतौर D.I.G. (Anti Terrorism Squad, ATS Mumbai) के रूप में मैंने अपना कार्यभार सौंप दिया। मैं अब ‘हमार बिहार’ में सेवा देने को वापस आ रहा हूं।’
बता दें कि सुपर कॉप के रूप में आईपीएस शिवदीप लांडे पूरे देश में फेमस है। बिहार में इनका अलग ही क्रेज है। ये जहां भी रहे अपने काम की बदौलत लोगों के दिलों में जगह बनाकर रखे। शिवदीप लांडे का पूरा नाम है शिवदीप वामनराव लांडे। बिहार में पुलिस डिपार्टमेंट समेत युवाओं के बीच वे ‘सिंघम’ के रूप में फेमस हैं। शुक्रवार को उनके प्रतिनियुक्ति के पांच साल पूरे हो गए। अब वे काफी खुश हैं कि बिहार लौट रहे हैं। उनके ऐसा पोस्ट करते ही उन पर कमेंट करने वालों की बाढ सी आ गई है।
आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने फेसबुक पर जो पोस्ट किया है, उसमें वे फाइल पर सिग्नेचर करते नजर आ रहे हैं। फोटो को देखकर उम्मीद की जा रही है कि वे अपना चार्ज सौंपने के पहले यह तस्वीर ली गई हो, लेकिन उनके फेसबुक पोस्ट में भोजपुरी में ‘हमार बिहार’ लिखा हुआ है। इससे उनकी खुशी महसूस की जा सकती है कि उनका बिहार से कितना लगाव है। यहां की भाषा से उन्हें कितना लगाव है।
बता दें कि सिंघम के नाम से बिहार में फेमस शिवदीप लांडे उन आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं, जिनके नाम से अपराधी कांपते थे। बिहार कैडर के 2006 बैच के अधिकारी शिवदीप लांडे मौजूदा समय में मुंबई में पुलिस क्राइम ब्रांच में डीआईजी के पद पर थे। आज उन्होंने अपना कार्यभार सौंप दिया और अब बिहार में योगदान देने का लोग इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में वे बिहार में अपना योगदान दे दें।
शिवदीप लांडे के इस पोस्ट के डालते ही यूजर्स में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। श्याम कुमार लिखते हैं बिहार राज्य के पूर्णिया जिले की भूमि में अगर आप का आगमन होता है तो गुंडा राज खत्म हो जाएगा। वहीं, ज्योति झा लिखती हैं कि जरूरत है अभी बिहार को आपके जैसे पुलिस की अभी जो है सबके सब निकम्मे है जिस वजह से स्मैक जैसा नशा से लेकर क्राइम हद से ज्यादा बढ़ा हुआ है। अपने कमेंट में पुष्कर मिश्रा भारती ने लिखा कि जरूरत है आपकी बिहार में। आशा करता हूं की आप पूर्व के भांति ही पुनः बिहार के धरती पर अपनी कर्तव्य को हर संभव निर्वाहन करते हुए भ्रष्ट लोगों और भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ सख्ती से फाइट करने के लिए निरंतर अग्रसर रहेंगे और फिर से हमारे दिलों पर राज करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। पुनः बिहार में पदस्थापन हेतु आपको बहुत बहुत बधाई हो सिंघम। वहीं, मो शरफराज आलम ने लिखा कि दारू गांजा अफीम चरस स्मैक बेचने वाले हो जाएं। सावधान बिहार की धरती में सिंघम फिर से वापस आ रहे हैं। अब तुम लोगों की खैर नहीं है। इंडिया के टॉप 4 में आईपीएस शिवदीप लांडे का नाम आता है। सर मैं आपकी जोश और जज्बे को सलाम करता हूं, आपके जैसा दबंग आईपीएस अफसर इस धरती में बहुत ही कम जन्म लेते हैं सैल्यूट करता हूं। सावंत समाधान ने अपने कमेंट में लिखा कि कुछ अच्छा काम किया होगा सर आपने बिहार में, तभी महाराष्ट्र से ज्यादा बिहार के लोग आपको चाहते है,मराठा होने पर भी बिहार वासियों पर गर्व करता हू, कितने लोग आपके स्वागत के लिए उत्सुक है, कमेन्ट में एक ने भी उदासीनता नहीं दिखाई आपके प्रति आपको ऐसाही प्यार मिलता रहे।