पटना : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। ट्रेनों का परिचालन बंद है। ऐसे में जहां-तहां खड़ी इन ट्रेनों को अब आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। जी हां, ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। ताकि मरीजों को एक-दूसरे से दूर रखा जा सके। जानकारी के अनुसार ट्रेनों की बोगियों से एक तरह का मिडिल बर्थ हटा दिया गया है। इसके अलावा मरीज के सामने वाले तीनों बर्थ को भी हटा दिया गया है। ऊपर की सीट पर चढ़ने के लिए लगी सीढ़ियों को भी निकाल दिया गया है। रेलवे के अनुसार ट्रेन के बाथरूम की भी व्यवस्था बदली गई है।
बॉलीवुड एक्टर ने दिया था सुझाव
देश में आइसोलेशन की कमी को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर ट्रेनों को आइसोलेशन बनाने का सुझाव दिया था। जिस पर अब रेलवे काम कर रही है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के राजनेताओं ने अपने आवास को आइसोलेशन वार्ड बनाने की पेशकश की है।