पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत हो चुकी है। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री होने को लेकर जदयू नेताओं का स्पष्ट कहना है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पहले ही यह घोषित कर चुके हैं, लेकिन इस बीच हार-जीत को लेकर दोनों पार्टियों ने बड़े बयान दिए हैं। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि इस चुनाव में साजिश के तहत जदयू को तीसरे नंबर की पार्टी बनाई गई है। नीतीश कुमार को हराने की साजिश रची गई थी। अब बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व चिराग पासवान के खिलाफ फैसला ले।
इधर, बीजेपी के सासाराम सांसद और प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए की जीत का सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। सांसद छेदी पासवान ने कहा कि पीएम के अलावा कोई और इस जीत का श्रेय नहीं ले।
मांझी बोले-चिराग को जनता ने दिया जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि चिराग पासवान जब भी एनडीए से अलग हुए या फिर नीतीश की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं तो बिहार की जनता ने उन्हें जवाब दिया है। मांझी ने कहा कि चिराग के कारण एनडीए को 20-25 सीटों का नुकसान हुआ है।