पटना : बिहारी प्रतिभा एक बार फिर देश भर में छाया है। सूबे के दो लाल ने शुक्रवार को अपने राज्य का मान बढ़ाया। उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस दिन 2018 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इसमें राजधानी पटना के कर्मवीर केशव को पांचवीं रैंक आई है। कर्मवीर केशव इससे पहले आईआईटी (IIT) और यूपीएससी (UPSC) क्वालिफाई कर चुके हैं। इसी साल इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में चयन हुआ है। बता दें कर्मवीर का परिवार फिलहाल दानापुर में किराए के मकान में रहता था। ये मूल रूप से पालीगंज के नराखपुर के रहने वाले हैं। इनके पिता पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। पिता शिवजी सिंह चौहान ने कहा बच्चों का पढ़ाना आज सफल हो गया।
जेईई मेन रिजल्ट में शुभ ने किया टॉप
जेईई मेन में पटना के बेली रोड निवासी शुभ कुमार ने 99.9972 परसेंटाइल हासिल किया है। यह बिहार टॉपर बने हैं। शुभ जेईई की तैयारी पटना में भी कर रहे हैं। इनके पिता सुशील कुमार बिजनेसमैन हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 99.93 परसेंटाइल के साथ शिवम राज हैं।