पटना : औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की सुबह गोली मारकर एक ठेकेदार की हत्या कर दी गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्ग कुंडा गांव की है, जहां ठेकेदार मीकू सिंह की हत्या की गई। मीकू के भाई रिंकू सिंह ने बताया कि उनके हिस्से की चार कट्ठा जमीन को लेकर अजय सिंह के परिवार से विवाद चल रहा था। अजय का परिवार जमीन को लेकर दबाव बना रहा था। रिंकू ने अपनी जमीन एक पट्टेदार को दे दी थी, जिसके बाद अजय ने देख लेने की धमकी दी थी। जब मीकू सुबह खेत गए तो वहां अजय सिंह से जमीन को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी आरोपी के बेटे संतोष सिंह और सुजीत सिंह वहां पहुंचे और मीकू को गोली मार दी। मीकू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सुजीत और संतोष पर पहले से भी दर्ज हैं मामले
मीकू को गोली मारने के आरोपी संतोष सिंह और सुजीत सिंह पर पहले से भी दो मामले दर्ज हैं। ग्रामीणों के अनुसार इनका परिवार राजनीतिक रसूख वाला, जिस वजह से पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती। पहले भी हमला और मारपीट मामले में दोनों जमानत पर हैं। पीड़ित परिवार वालों ने कहा कि पुलिस अगर, दोनों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज मीकू की हत्या नहीं हुई होती।
थानाध्यक्ष बोले-मामले की चल रही जांच
हत्या को लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या मामले की जांच चल रही है। घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की गई है। पीड़ित परिवार ने आवेदन दिया है, जिसके आधार पर केस की जांच की जा रही है।