पटना : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। योगी ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि सरकार घटना के कारणों के तह तक जाएगी। इसमें शामिल अराजक तत्वों को बेनकाब कर सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक, कृषि और एडीजी कानून व्यवस्था, लखनऊ आयुक्त को भेजा गया है। योगी ने लखीमपुर खीरी के लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखे। किसी भी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन की मदद करें।
मेरा बेटा वहां था ही नहीं
घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने कहा कि घटनास्थल पर मेरा बेटा था ही नहीं। इसके सबूत के लिए मेरा पास वीडियो है। बता दें लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष उर्फ मोनू मिश्रा पर किसानों के ऊपर कार चढ़ाने का आरोप है। इसके बाद ही किसानों का बवाल शुरू हुआ। इसमें चार किसान और चार बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है।