पटना : बिहार में कोरोना को लेकर अपने ही सरकार को कोसने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के बयान पर बवाल शुरू हो गया है। सत्तारूढ़ी दल जदयू और भाजपा में खटास बढ़ गई है। अब जदयू सांसद ललन सिंह ने गुरुवार को भाजपा नेताओं के बयानों पर आश्चर्य जताया। ललन ने डॉ. संजय जायवाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के बयान पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदार दल और उनके नेता बिहार का क्या भला करेंगे? इन नेताओं से उम्मीद क्या की जा सकती है? बता दें एक हफ्ते पहले राज्यपाल द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा नेताओं ने वीकेंड लॉकडाउन और राजद ने वीकेंड कर्फ्यू की मांग की थी। वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की थी। वहीं, जदयू नेशनल पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा नेता संजय जायसवाल पर निशाना साधा और कहा- जनाब, अभी राजनीतिक मगजमाही नहीं, बल्कि कोरोना के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए जा रहे संघर्षों में अपनी ऊर्जा लगाने की जरूरत है।
सूबे में कोरोना के 15126 नए मरीज मिले
बिहार में गुरुवार को कोरोना के 15126 नए मरीज मिले। राजधानी पटना में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। यहां 3665 नए संक्रमित सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर गया है, जहां 750 नए केस मिले। तीसरे नंबर मुजफ्फरपुर है। यहां 736 और नालंदा में 585 नए मरीज मिले हैं। पश्चिमी चंपारण में 533 और भागलपुर में 503 नए मरीज मिले हैं। इस दिन 105024 सैंपलों की जांच की गई थी। इनमें 15126 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
गरीबों को मिलेगा अनाज और काम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद हर दिन कमाने और खाने वालों की समस्याओं को देखते हुए सरकार उन्हें खाना और काम देगी। गुरुवार को सीएम ग्रामीण इलाकों में शुरू हुए सामुदायिक किचन और रोजगार सृजन कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्र के भी गरीबों को खाना और रोजगार दिया जाएगा। श्रमिकों को समय पर मजदूरी मिलेगी।