पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पूरे फाॅर्म में हैं। उनकी ऐसी मौजूदगी देखकर राजनीतिक गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि हो न हो राज्य में कुछ बड़ा होने वाला है। और तो और अपने छोटे बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की खूब तारीफ की। तारीफों के पुल बांधते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि मैं तो तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया। लालू के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव के अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा भी तेज हो गई है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजस्वी यादव के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मैं तीन चुनाव में चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया, जिसके बाद तेजस्वी को पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा भी तेज हो गई है। दरअसल, राजधानी पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ की है।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया, लेकिन तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया। लालू की यह बातें एक बार फिर यह संकेत दे रही हैं कि तेजस्वी ही आगे पार्टी का नेतृत्व करेंगे। वहीं, तेजस्वी के संबोधन के बीच अचानक तेज प्रताप यादव उठकर बाहर चले गए इस बात की भी चर्चा होती रही। हालांकि, महत्वपूर्ण बैठक में लालू यादव के दोनों बेटे और बड़ी बेटी मीसा भारती उनके साथ मौजूद थीं। मंच पर लालू प्रसाद के साथ उनके दोनों बेटे व बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थी। उनके साथ ही पार्टी के कई बड़े नेता भी मंच पर मौजूद थे।
“सभी चाहते हैं कि हमारी पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़े, पर अफसोस है कि संगठन के लोग बाहर जाते ही नहीं। आज भी सरकार को किसानों पर संदेह है, यह बहुत अफसोस की बात है। हम किसानों के आंदोलन को सैल्यूट करते हैं। हमारे लिए विधान परिषद के स्थानीय निकाय के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। स्थानीय निकाय में 80 फीसदी लोग हमारे चुने गए हैं। विश्वास है कि हम सभी 24 सीटों पर जीत कर आएंगे।”
लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी चुनाव हारने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेज ही नए रूप में पैदा होकर आज देश पर राज कर रहे हैं। लालू ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री हम लोगों ने पहले कभी देखा ही नहीं। उन्होंने कहा कि हमने कभी समझौता नहीं किया। देश की किसी भी पार्टी से आरजेडी की औकात बहुत बड़ी है। हमारे नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
राजद की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि समाजवादी चोला पहनने से कोई समाजवादी नहीं हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग तो कह चुके हैं कि बिहार सरकार को अपने खर्चे पर जातीय जनगणना करानी चाहिए। बेरोजगारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में जब दो बार प्रस्ताव पारित हो गया, तो अब सर्वदलीय बैठक बुलाने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि राजद आज हर मुद्दे पर सड़क पर लड़ाई लड़ रही है। राजद नेता ने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। बिहार आज बेरोजगारी का केंद्र बन गया है, ऐसे में नीतीश कुमार ये बतायें कि वो बिहार के 19 लाख युवाओं को रोजगार कब दे रहे हैं।