पटना। कई सालों से किडनी की बीमारियों से पीड़ित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जिंदगी बचाने के लिए उनकी सिंगापुर में रह रही उनकी बेटी रोहिणी अचार्य ने बड़ा फैसला लिया है। रोहिणी द्वारा लिया गया यह फैसला देश की सभी बेटियों के लिए मिसाल है। रोहिणी अचार्या ने अपने पिता को एक किडनी दान करने का फैसला किया है, ताकि वे जल्द ठीक हो सकें। बता दें कि लालू 56 से अधिक तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं जिसके इलाज के लिए वे कुछ दिन पहले सिंगापुर गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में डॉक्टरों द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देने के बाद रोहिणी ने अपने पिता को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की थी, लेकिन लालू प्रसाद ने शुरू में रोहिणी की पेशकश को ठुकरा दिया था। लेकिन रोहिणी के मान मनौव्वल के बाद पिता लालू मान गए और किडनी लेने के लिए तैयार हो गए।
रोहिणी के किडनी देने के एलान के बाद अब लालू 20 से 24 नवंबर के बीच कभी भी सिंगापुर पहुंच सकते हैं। बता दें कि लालू पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों से पीड़ित हैं। लालू और भी दूसरी बीमारियों से जंग लड़ रहे हैं।
इस खबर के बाद से ही रोहिणी की तारीफ में लोग कसीदे पढने लगे हैं। हर कोई बस यही कह रहा है कि बेटी हो तो रोहिणी जैसी। राजद के एक वयोवृ़द्ध नेता ने बिहार आपतक से बातचीत में कहा कि रोहिणी का संबंध लालू यादव से अलग तरह का है। ऐसे तो लालू अपने सभी बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, पर रोहिणी को लेकर वे भी कुछ ज्यादा फीलिंग्स रखते हैं और यही वजह है कि रोहिणी बढ-चढकर पापा के लिए कुछ करना चाहती है।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो लालू प्रसाद यादव 20-24 नवंबर के बीच फिर से सिंगापुर जा सकते हैं। इस दौरान उनके गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए ऑपरेशन होने की संभावना है। लालू की दूसरी बेटी, रोहिणी, जो सिंगापुर में रहती है, अपने पिता की किडनी की बीमारियों को लेकर बेहद चिंतित थी और यह वह थी जिसने लालू को डॉक्टरों की एक टीम से परामर्श करने के लिए सिंगापुर जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिन्होंने किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी थी।
रोहिणी आचार्या के बारे में आपको पता है…
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य की शादी उनके एमबीबीएस कंप्लीट होने से पहले ही हो गई थी। उनके हसबेंड समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और तब अमेरिका में जॉब कर रहे थे। समरेश सिंह के पिता राय रणविजय सिंह रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर थे। वे लालू के कॉलेज फ्रेंड भी थे, रोहिणी तब जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस कर रही थीं। रोहिणी के हसबेंड समरेश सिंह सिंगापुर में सेटल हैं। वो प्रेजेंट में एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इससे पहले वे जीएमआर और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में इनवेस्टमेंट बैंकर की जॉब कर चुके हैं।
माँ- पिता मेरे लिए भगवान हैं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूँ. आप सबों के शुभकामनाओं ने मुझे और मजबूत बनाया है.मैं आप सबके प्रति दिल से आभार प्रकट करती हूँ. आप सब का विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है. मैं भावुक हो गयी हूँ. आप सबको दिल से आभार कहना चाहती हूँ. जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी. जो मेरे सबकुछ हैं, उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूँ तो मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर भगवान माँ पिता होते है इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फ़र्ज़ है. मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूँ. पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूँ.आप सब दुआ कीजिए की सब बेहतर तरीके से हो जाये, और पापा फिर से आप सभी लोगों की आवाज़ बुलंद करे.शुभकामनाओं के लिए पुनः एक बार आप सबका आभार.
(रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर यह भावुक पोस्ट लिखा था।)