पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिलने के बाद वह विपक्षियों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। सूबे में दवाइयों की किल्लत पर लालू ने कहा कि लोगों को बुखार की दवा भी नहीं मिल रही है। पूरे बिहार में ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन की कमी तो है ही लोगों को साधारण बुखार की भी दवा नहीं मिल रही। लालू ने कहा कि हमें भाजपा और जदयू के इस राज का कोई नाम नहीं रखना है। उन्होंने बताया कि वह 9 मई को अपने सभी विधायकों के साथ वर्चुअली मीटिंग करेंगे। लालू अपने 75 विधायकों के साथ मीटिंग में सूबे में कोरोना के हालत की जानकारी लेंगे।
लालू ने अजीत सिंह को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के निधन पर लालू प्रसाद ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि अजीत हमेशा गरीबों, मजदूरों, ग्रामीणों और किसानों की बेहतरी के लिए फिक्रमंद रहते थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। इनके अलावा मीसा भारती, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अजीत के निधन पर शोक जताया।
मंत्री की अपील-ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने के लिए नीम, तुलसी और पीपल के पौधे लगाएं
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे लोगों को नीम, तुलसी और पीपल के पौधे लगाने के लिए जागरूक करें। मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने के लिए इन पौधों का लगाना जरूरी है। इसके अलावा इन पौधों को काटने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने पीएम और सीएम को भेजे अपने पत्र में यह भी कहा कि किसी ने नहीं सोचा होगी कि देश में ऑक्सीजन के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ेगा।
तेजस्वी बोले- केंद्र से वाजिब हिस्सा नहीं मांग रही बिहार सरकार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार बिहार को लेकर केंद्र से वाजिब हक नहीं मान रही है। एनडीए की सरकार 16 साल है, फिर भी सूबे में वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की कमी है। पिछले तीन-चार साल से लगातार चमकी बुखार, बाढ़-सुखाड़, जलजमाव, प्रवासी श्रमिकों का पलायन से लोग परेशान हैं।