पटना : चारा घोटाला में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई है। उनकी किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। बताया जाता है कि लालू का शुगर और क्रिएटिनिन लेवल काफी बढ़ा हुआ है। फिलहाल वह रिम्स के केली बंगला में भर्ती हैं। अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेंट के इंचार्ज डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि कुछ दिनों से लालू बहुत ज्यादा चिंतित हैं। इस कारण उनका क्रिएटिनिन बढ़ा हुआ है। अगर, यह कम नहीं हुआ तो उनको डायलिसिस पर भेजना पड़ सकता है। साथ ही स्थिति नहीं सुधरने पर लालू की किडनी और डैमेज हो सकती है।
गौरतलब है कि छह नवंबर को दुमका ट्रेजरी केस में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई तय थी। जो नहीं हुई और नई तारीख दी गई। अब 27 नवंबर को सुनवाई होगी। लालू और उनके परिजनों को उम्मीद थी कि छह नवंबर की सुनवाई के बाद लालू जमानत पर छूटेंगे। बता दें लालू प्रसाद को चाईबासा और देवघर ट्रेजरी केस में जमानत मिल चुकी है।
गौरतलब है कि छह नवंबर को दुमका ट्रेजरी केस में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई तय थी। जो नहीं हुई और नई तारीख दी गई। अब 27 नवंबर को सुनवाई होगी। लालू और उनके परिजनों को उम्मीद थी कि छह नवंबर की सुनवाई के बाद लालू जमानत पर छूटेंगे। बता दें लालू प्रसाद को चाईबासा और देवघर ट्रेजरी केस में जमानत मिल चुकी है।
16 तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं लालू प्रसाद
लालू प्रसाद की जमानत को लेकर दी गई अर्जी में उनके वकील ने बताया कि राजद सुप्रीमो 16 तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं। कई गंभीर बीमारियों के कारण वह लगातार गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। वकील ने इस आधार पर और उनके द्वारा आधी सजा पूरी कर लेने के आधार पर जमानत मांगी थी। चाईबासा केस में उनको जमानत भी मिली। अब दुमका ट्रेजरी केस में जमानत मिलने का इंतजार है।