पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। चारा घोटला में सजायाफ्ता लालू की अगली सुनवाई नौ अक्टूबर को होगी। लालू ने अपनी जमानत को लेकर याचिका दायर कर कहा था कि उन्होंने अपनी आधी सजा काट ली है। इस कारण उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। इधर, सीबीआई ने तर्क दिया कि आधी सजा पूरी नहीं हुई है, जिसके बाद कोर्ट ने नौ अक्टूबर को सुनवाई की तिथि सुनाई। बता दें लालू प्रसाद को चारा घोटाले में पांच साल की सजा सुनाई गई है।
तेजस्वी ने कहा था, हमें न्याय जरूर मिलेगा
लालू प्रसाद की जमानत पर शुक्रवार को होने वाली सुनवाई पर तेजस्वी ने कहा था-हमें विश्वास है, हमें न्याय जरूर मिलेगा। आधी सजा पूरी होने के बाद जमानत में कोई रुकावट नहीं होती।