पटना : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने और बॉलीवुड के काले सच को सामने लाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन का रास्ता चुना गया है। सुशांत के वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने एक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए उनके सभी फैंस से 22 जुलाई की रात 8 बजे दीपक या मोमबत्ती जलाने की अपील की है। वकील ईशकरण ने ट्वीट किया- ये फैसला आज मेरे यू-ट्यूब लाइव के दौरान लिया गया है कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। मोमबत्ती जलाएंगे और इसके लिए आप लोग #Candle4SSR हैशटैग का इस्तेमाल करें, रात 8 बजे 22 जुलाई। साथ ही वकील ने लोगों से उन्हें तस्वीरों में टैग करने की अपील की है, जिससे वो खुद इन्हें री-ट्वीट कर सकें।
वकील ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ईशकरण सिंह भंडारी को सुशांत का केस लड़ने को कहा है। सुब्रमण्यम स्वामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं। अब ईशकरण सिंह ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सुशांत के घर और वहां से मिले सामान को अच्छी तरह सील करने की मांग की है। दरअसल, ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि सुशांत के घर को सील नहीं किया गया है।