पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में सभी की छुट्टी स्थगित कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों तक चुनाव कार्य पूरा होने तक किसी तरह की कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं जो लोग छुट्टी पर गए हैं, उनकी छुट्टी भी स्थगित हो चुकी है। इसको लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया। आईजी मुख्यालय नैयर हसनैन खां ने आदेश में कहा है कि अति विशिष्ट परिस्थितियों में भी छुट्टी दी जाएगी। यह आदेश सूबे के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्यालय के सभ प्रभाग के प्रभारी पदाधिकारियों, रेंज आईजी और डीआईजी के साथ सभी जिलों के एसएसपी, एसपी औ बीएमपी कमांडेंट को भेजा गया है।
कोरोना को लेकर लगातार रद्द है छुट्टी
पुलिसकर्मियों की छुट्टी इस साल मार्च में होली पर भी रद्द की गई थी। इसके बाद फिर कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूबे में विधि-व्यवस्था कायम कराने को लेकर भी पुलिसकर्मियों की छुट्टी स्थगित की गई है। बता दें पुलिस महकमे के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की भी छुट्टी मार्च से ही स्थगित है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से लगातार स्वास्थ्यकर्मी काम में लगे हैं।