हाजीपुर : बिहार समेत विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न संस्थानों में यहां के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएड, डीएलएड और अन्य पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इनमें पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं को आगे की शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति की राशि हर साल दी जाती है, लेकिन सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने से संबंधित कोई अधिसूचना अब तक नहीं आई है। अधिकतर छात्र-छात्राएं वित्तीय संकट से गुजर रहे हैं।
छात्रवृत्ति आवेदन में देरी के कारण बहुत से छात्र-छात्राओं का सत्र समाप्त हो चुका है तो बहुतों का सत्र समाप्त होने को है। इससे बहुत विद्यार्थी चिंतित हैं। फिर भी सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। इसको लेकर बिहार डीएलएड प्रशिक्षु परिषद के फाउंडर शिवम प्रियदर्शी ने बिहार के मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।
2021-01-06