पटना: ओमिक्रॉन के कारण नीदरलैंड में लॉकडाउन लगा दिया गया है। शनिवार की रात प्रधानमंत्री मार्क रट ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि क्रिसमस में भीड़ इकट्ठा ने हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है। लॉकडाउन 14 जनवरी तक लागू रहेगा। इस अवधि में स्कूल-कॉलेज, रेस्तरां-बार समेत सभी गैर अनिवार्य चीजें बंद रहेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन की पांचवीं लहर को देखते हुए पाबंदियां लागू की गईं हैं। गौरतलब है कि फ्रांस, साइप्रस और ऑस्ट्रिया की सरकार ने भी कई तरह की पाबंदी लगा रखी है। पेरिस ने अपने यहां नए साल के फायरवर्क्स कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। डेनमार्क में सभी थिएटर, कन्सर्ट हॉल, अम्युजमेंट पार्क, म्यूजियम बंद कर दिए गए हैं। आयरलैंड में पब, बार अब रात आठ बजे तक ही खुल रहेंगे।
देश में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी से फैल रहा है। अब तक 100 से अधिक संक्रमित मिले हैं। नीति आयोग ने कहा है कि ब्रिटेन की तरह भारत में भी हर दिन कोरोना के 13-14 लाख केस मिल सकते हैं। देश में 2 दिसंबर को कर्नाटक में एक साथ दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 20 दिन से कम समय में 12 राज्यों संक्रमण फैल गया है। संक्रमितों की संख्या 100 पार कर गई है। अब तक महाराष्ट्र (40), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (8), तेलंगाना (8), गुजरात (5), केरल (7), उत्तर प्रदेश (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु ( 1) और पश्चिम बंगाल (1) केस शामिल हैं।