पटना : बिहार के गोपालगंज जिले में दो किशोरों को टिक-टॉक वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। बारिश में पेड़ के नीचे बैठकर टिक-टॉक वीडियो बनाने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई। बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बच्चा सिंह का बेटा सुनील कुमार (18 वर्ष) और भीम सिंह (18 वर्ष) और राहुल सिंह (13 वर्ष) घर से कुछ दूरी पर पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल से टिक-टॉक वीडियो बना रहे थे। अचानक वज्रपात हुआ और तीनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। परिजन तीनों को लेकर रेफरल अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने भीम सिंह और सुनील कुमार को मृत बताया। जबकि राहुल को गोरखपुर रेफर कर दिया।
पहले भी कई लड़के गंवा चुके हैं जान
बता दें कि टिक-टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बच्चे टिक-टॉक वीडियो बनाने के जुनून में अपनी जान गंवा चुके हैं। इतना ही नहीं हाल में सहरसा में दो किशोरों ने एक ही लड़की से प्यार करने का टिक-टॉक वीडियो बनाया और फिर अगले दिन एक किशोर ने अपने दोस्त की हत्या कर दी थी।