पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मनोज तिवारी को दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। इनकी जगह आदेश गुप्ता को पार्टी ने कमान सौंपा है। आदेश गुप्ता नॉर्थ एमसीडी के पार्षद हैं और मेयर भी रह चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों को जिम्मेवारी सौंपी है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। तभी से मनोज तिवारी को हटाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
9 जून से बिहार में विस चुनाव का शंखनाद
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। नौ जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली के जरिए बिहारवासियों को संबोधित करेंगे। शाह फेसबुक लाइव और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को अपना संदेश देंगे। इस वर्चुअल रैली के बाद एक और रैली होगी, जिसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।