पटना : भारत-चीन सीमा के लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार को हुई मुठभेड़ में शहीद एक जवान के पिता के हौसले और बुलंद हो गए हैं। सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरन गांव निवासी जीडी कुंदन कुमार मुठभेड़ में शहीद हो गया हैं। कुंदन के पिता निमेंद्र यादव ने कहा कि मेरे बेटे ने राष्ट्र के लिए अपना बलिदान दिया है। मेरे दो पोते हैं, उन्हें भी सेना में भेजूंगा। बता दें कि कुंदन 2012 में सेना में शामिल हुए थे। उनके शहीद होने की सूचना कर्नल से मिलने के बाद कुंदन की पत्नी का रोकर बुरा हाल है। कुंदन की शादी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इनरबा गांव में बेबी कुमारी से हुई है।
ग्रामीण बोले- चीन को सबक सिखाना होगा
चीन से मुठभेड़ में कुंदन समेत कई जवानों के शहीद होने से आरन गांव के लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को अब चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। चीन को अब सबक सिखाना की जरूरत है।