पटना : एक मॉडल को 28 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ एक एजेंट भी पकड़ा गया है। मॉडल ज्योति भारद्वाज अपने हुस्न के जाल में युवकों को फंसाकर उन्हें ब्राउन शुगर का एजेंट बनाती थी। मॉडल खुद और अपने चाहने वालों से रांची समेत अन्य शहरों में ब्राउन शुगर बेचवाती थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मॉडल ज्योति भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से चल रहे ब्राउन शुगर के धंधे के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसकी शिकायत काफी महीनों से मिल रही थी। पुलिस के हाथ गिरोह का सरगना फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मॉडल ज्योति पहले दिल्ली में रहती थी। हाल में वह दिल्ली से रांची आई थी। यहां ज्योति ब्राउन शुगर तस्कर के संपर्क आई और इस धंध में शामिल हो गई। ब्राउन शुगर की तस्करी में शामिल होते ही वह युवकों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। इन युवकों से रांची और कई शहरों में ब्राउन शुगर बेचवा रही थी।

ज्योति से हाल में मिला था हर्ष
पुलिस के हत्थे चढ़ा हर्ष कुमार ने बताया कि हाल में उसकी मुलाकात ज्योति से हुई थी। तब उसे यह भी नहीं पता था कि ज्योति मॉडल है। वह उससे बिल्कुल आम लड़कियों की तरह बात करती और मिलती थी, जिससे उसे ज्योति से गहरा लगाव हो गया। इसका फायदा उठाकर ज्योति उससे ब्राउन शुगर की पुड़िया लोगों तक पहुंचवाने लगी। पुलिस ने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी के सरगना को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
