पटना : केंद्र सरकार के कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सभी केंद्रीय कर्मियों का डीए 17 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी से ही मिलेगा। बता दें कि मोदी सरकार के इस फैसले से 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होने वाला है। इनके अलावे 65 लाख पेंशनधारियों को भी इस बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। इधर, बिहार में समान काम-समान वेतन समेत कई मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का करीब 25 दिन से हड़ताल जारी है। सीएम नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरी करने की दिशा में एक ही बात कह रहे हैं-आप सब धैर्य रखिए, सब कर देंगे। लेकिन, शिक्षक इस बार आश्वासन नहीं वेतनमान चाहते हैं।
सरकार पर 14595 करोड़ का बढ़ेगा बोझ
बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद सरकार पर 14595 करोड़ रुपए को बोझ बढ़ेगा। सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस निर्णय से 1.13 करोड़ परिवार को लाभ पहुंचेगा।