पटना : तालिबान ने अफगानिस्तान को चलाने के लिए अपने लीडर को चुन लिया है। रॉयटर्स के मुताबिक तालिबानी नेता मुल्ला बरादर के हाथों में अफगानिस्तान की कमान सौंपी जा सकती है। शुक्रवार को ही मुल्ला बरादर की ताजपोशी भी हो सकती है। इसके पहले तालिबान ने हुकूमत करने के लिए अपने कई प्रमुख चेहरों का ऐलान कर दिया था। यह कहा जा रहा कि लंबे समय से छिपा मुल्ला उमर का बेटा मो. याकूब जल्द बाहर आ सकता है। इतना ही नहीं तालिबान की स्थापना करने वाले मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मो. याकूब और शेर मो. अब्बास स्टेनकजई भी नई सरकार में होंगे। दूसरी ओर पंजशीर में तालिबानी लड़ाकों को विद्रोह का सामना करना पड़ रहा है। इसमें पंजशीर के शेर तालिबानियों पर भारी पड़ रहे हैं।
अफगानिस्तान के हालात पर दुनिया निराश
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओफेरेल ने कहा है कि अफगानिस्तान की जो हालत है, उससे पूरी दुनिया निराश है। तालिबानी अपनी नई सरकार में महिलाओं को शामिल नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि काबुल पर कब्जे के बाद से ही तालिबानी महिलाओं के ऊपर पाबंदी को लेकर कई फरमान जारी कर चुके हैं। यह भी कहा जा रहा कि अफगानिस्तान में नई सरकार ईरान से प्रभावित होकर बनाई जा सकती है। जहां राष्ट्रपति के पास देश में नीतिगत फैसले लेने का अधिकार है। फिलहाल काबुल के प्रेसिडेंशियल पैलेस में ताजपोशी की तैयारियां चल रहीं हैं।