पटना : जमुई में कोरोना जांच में भारी गड़बड़ी उजागर होने के बाद अब मुजफ्फरपुर का भी घोटाला उजागर हो गया है। जिले के सदर अस्पताल में कोरोना जांच सीट से मामला सामने आया है। अस्पताल के एक्सेल शीट के अनुसार कोरोना जांच में 17 नामों के आगे एक ही नंबर लिखे हुए हैं। एक अन्य मोबाइल नंबर भी 13 लोगों की जांच के आगे लिखा हुआ है। जिस नंबर को 17 नामों के आगे दर्ज किया गया है, वह हाजीपुर के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। जबकि इनके नंबर का उल्लेख कोरोना जांच में रुही, मो राशिद, रुबेका खातुन, मो मुश्ताक, हरीमा खातून, सालु देवी, संजय राय, गोनु राय, मीना देवी, मनीषा देवी, मनीष कुमार, गुड़िया कुमारी, मंटु कुमार, सीता कुमारी, गीतांजली कुमारी, हरीश कुमार और मिंता देवी के नामों के आगे लिखा गया है।
अस्पताल के एक्सेल शीट में दर्ज कुछ और हकीकत कुछ
सदर अस्पताल के एक्सेल शीट में इन सभी लोगों का पता मुशहरी और कुढ़नी निवासी बताया गया है। जबकि इनके नाम के आगे लिखा नंबर हाजीपुर के व्यक्ति का है। इतना ही नहीं 13 अन्य नामों के आगे लिखा हुआ नंबर भी फर्जी है। बता दें मुजफ्फरपुर प्रशासन ने जिले में 8.15 लाख लोगों की कोरोना जांच का आंकड़ा पेश किया गया है। अब ऐसे में कितने सही आंकड़े हैं, यहां कहना मुश्किल है।